Share this News
कोरबा 09 अगस्त(KRB24NEWS) : जिले के करतला कटघोरा तथा पौड़ी उपरोड़ा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हिंदी माध्यम के शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी जिले के पात्र शिक्षक 16 अगस्त शाम पांच बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं। स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में हिंदी माध्यम के शिक्षकों के कुल 21 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में व्याख्याता हिंदी के 6 पद, व्याख्याता संस्कृत के 3 पद, व्याख्याता गणित के 3 पद, व्याख्याता जीव विज्ञान के 3 पद, शामिल है। इसी प्रकार हिंदी तथा संस्कृत विषय के शिक्षको के कुल 06 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट https://korba.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।