Share this News

रायपुर 30 जुलाई ( KRB24NEWS ) : जैसे सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए केवाईसी की जरुरत होती है वैसे ही डिमैट अकाउंट का भी केवाईसी काफी जरुरी हो गया है। इस अकाउंट का केवाईसी ना कराने पर आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है। 31 जुलाई 2021 इसकी आख‍िरी तारीख है।

KYC done today: आज ही करा लें अपने इस अकाउंट केवाईसी, वर्ना एक अगस्‍त से हो जाएगा बंद जिस तरह से अगर आप शेयर मार्केट में में ट्रेडिंग करते हैं। बांड या डिबेंचर्स में निवेश करते हैं। म्‍यूचुअल फंड या फ‍िर एसआईपी में इंवेस्‍ट करते हैं तो यह न्‍यूज आपके लिए ही है। इन सभी तरह की ट्रेडिंग के लिए आपको डिमैट अकाउंट की जरुरत पडती है।

जिसका केवाईसी अनिवार्य हो गया है। जिसकी तारीख 31 जुलाई 2021 रखी गई है। अगर आपने इस तारीख तक अपने डिमैट अकाउंट का केवाईसी नहीं कराया तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा या यूं कहें कि डिएक्‍ट‍ीवेट हो जाएगा।

वास्‍तव में डिपॉजिटरीज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड ने 7 अप्रैल 2021 और 5 अप्रैल 2021 को जारी सर्कुलर जारी किया था।

जिसमें कहा गया था कि अकाउंट होल्डर्स को केवाईसी के लिए 6 जानकारी यानी नाम, पता, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और इनकम रेंज आदि की जानकारी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *