Share this News

नई दिल्ली 30 जुलाई (KRB24NEWS ) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, सभी छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर (digilocker) और उमंग ऐप (Umang App) पर भी देख सकते हैं।

CBSE 12 Result 2021

छात्र ऑनलाइन परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना रोल नंबर जरुर ध्यान रखें। छात्र रोल नंबर फाइंडर सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। परिणाम डिजिलॉकर में भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है। छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।

ऐसे देखें 12वीं रिजल्ट 2021:

1: सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

2: वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 12 Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.

3: इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.

4: फिर सबमिट टैब को क्लिक करें, अब आपका सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 एक नई विंडो में ओपन होगा.

5: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें चाहे तो प्रिंटआउट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *