Share this News

कोरबा 29 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कोरबा की कोतवाली पुलिस ने रामपुर सिंचाई काॅलोनी निवासी युवक अनिकेत गोयल की हत्या मामला सुलझा लिया है। इस प्रकरण में खास बात यह है,कि कत्ल की सूचना मिलने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया,कि शराब के नषे में उपजे विवाद के बाद दोस्तों ने ही गला दबाकर अनिकेत की हत्या की फिर साक्ष्य छिपाने की मंषा से लाश हसदेव नदी में फेंकरकर मृतक का फोन मालगाड़ी में फेंक दिया। बताया जा रहा है,कि घटना दिनंाक को मृतक अपने साथी लाला,सूरज,आकाश सहित अन्य दोस्तों के साथ रामपुर में शराब पीने के साथ जुआ खेल रहा था।

इस दौरान उसका सूरज के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हलांकि उस समय मामला शांत हो गया। लेकिन उसके बाद सभी लाला की आॅटो में बैठकर महावीर नगर स्थित आकाष के घर जाने के लिए निकले। इस दौरान सभी आॅटो में जाम छलका रहे थे,तभी आटो में भी किसी बात को लेकर विवाद होने लगा जिसके बाद सूरज ने गमछे से अनिकेत का गला दबा दिया जिसमें आकाश ने भी उसका साथ दिया। अनिकेत की मौत होने के बाद सभी रात करीब 1 बजे नदियाखार पुल के पास पहुंचे और उसकी लाष को नदी में फेंक दिया। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को रात में ही वारदात की सूचना मिल गई थी जिसके बाद भरी बरसात में रेस्क्यु कर अनिकेत की लाश नदी से निकाली गई फिर लाला,सूरज और आकाष को अलग-अलग स्थानों से हिरात में लेकर पूछताछ की गई तब उन्होंने मामले का पर्दाफाश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *