Share this News
गोधन न्याय योजना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस बार सत्र 5 दिन का रखा गया है. आज सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री अमरजीत भगत स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
विधानसभा में हरित क्रांति योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर चर्चा होगी. इसके तहत राज्य में कितने किसानों ने धान और मक्के के हाईब्रिड बीज की खरीदी की है, दुर्ग विधायक अरुण वोरा इस संबंध में सवाल पूछेंगे. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पेंशन की कौन-कौन सी योजना चल रही है, इसे लेकर जानकारी दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक गोधन न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री से सवाल पूछेंगे कि क्या यह सही है कि प्रदेश में गोबर खरीदी केन्द्रों में चोरी आदि के मामले सामने आए हैं. इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है. हो सकता है कि इस मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो, क्योंकि आए दिन इस योजना को लेकर भाजपा नेता सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. वहीं सरकार इस योजना को लेकर जमकर खुद वाहवाही लूटती नजर आती है.
पेंशनर्स के मामलों के निराकरण में देरी को लेकर रेणु जोगी सीएम भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित करेंगी. पुन्नूलाल मोहले, धरम लाल कौशिक धान संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे. बृजमोहन अग्रवाल मेकाहारा में गरीब मरीजों की फ्री में होने वाली एंजियोप्लास्टी बंद होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे.