Share this News
कटघोरा 17 जुलाई ( KRB24NEWS ) : अंबिकापुर मार्ग पर मीरा टाकिज के पास वर्षों से खड़े ट्रेलर और नगर पालिका के टेंकर नहीं हटाये जा सके है. इसके कारण कई तरह की समस्याएं पेश आ रही है. यातायात भी बाधित हो रहा है. इस मामले में नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

नागरिकों के लिए यह मामला कुल मिलाकर पहेली बना हुआ है. लोग जानना चाहते है कि आखिर वे कौन लोग है जिन्होंने मुख्य सड़क पर अपने निजी ट्रेलर खड़े करने के साथ आवागमन को बाधा पहुंचा रहें है. समय के साथ ये वाहन कबाड़ में बदल चुके है. इसी स्थान पर नगर पालिका परिषद के चार टेंकर भी मौजूद है. इनकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे है.
बताया गया कि सड़क पर इन नमूनों की उपस्थिति के चलते हाल में ही ठीक कराई गई सड़क का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं एक किनारे मिट्टी फिलिंग करने का काम भी इन कारणों से नहीं हो सका. नागरिकों के अनुसार वाहनों की दखल के कारण इस स्थान पर सड़क संकुचित हो गई है और इसके चलते आवागमन को सुगम करने के प्रयासों पर ओस पड़ रही है.लोग समझ नहीं पा रहे है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण इन नमूनों को यहां से हटाने में रूचि नहीं ली जा रही है. जबकि अन्य मामलों में कार्रवाई करने को लेकर विशेष दिलचस्पी ली जाती है.
