Share this News
पीएम मोदी आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से बातचीत करेंगे.
नई दिल्ली/ 13 जुलाई (KRB24NEWS) : पीएम मोदी आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को अपनी पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उनके साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) तथा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधिकारी भी शामिल हुए.इस समिति की यह सातवीं बैठक थी, लेकिन पिछले सप्ताह खेल मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद ठाकुर और प्रमाणिक के लिए यह पहली बैठक है.
वहीं कोविड- 19 महामारी के कारण सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच 120 से अधिक भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगे. इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के बिना होगा.