Share this News

रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. वे द्रौपदी मुर्मू की जगह लेंगे. रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल बनाए गए हैं. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के सांसद रह चुके हैं.

रांची/6 जुलाई (KRB24NEWS): रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. उन्हें द्रौपदी मुर्मू की जगह झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के भाजपा के बड़े नेता रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रमेश बैस केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

रमेश बैस रायपुर से लगातार 7 बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं को हराया है. रमेश बैस कभी चुनाव नहीं हारे. लगातार चुनाव जीतने के बाद भी 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया.

रमेश बैस लाल कृष्ण आडवाणी के काफी करीबी माने जाते हैं. वे केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के भी काफी करीबी थे. सुषमा स्वराज से उनके पारिवार संबंध रहे. सुषमा स्वराज रमेश बैस को अपना भाई मानती थीं.

झारखंड के अब तक के राज्यपाल-

राज्यपालकार्यकाल
प्रभात कुमार15 नवंबर 2000-3 फरवरी 2002
विनोदचंद्र पांडे4 फरवरी 2002-14 जुलाई 2002
एम रमा जोइस15 जुलाई 2002-11 जून 2003
वेद मारवाह12 जून 2003-9 दिसंबर 2004
सैय्यद सिब्ते रजी10 दिसंबर 2004-25 जुलाई 2009
के शंकर नारायणन26 जुलाई 2009-21 जनवरी 2010
एम ओ हरान फारुक मारिकार22 जनवरी 2010-3 सितंबर 2011
सईद अहमद4 सितंबर 2011-18 मई 2015
द्रौपदी मुर्मू18 मई 2015-6 जुलाई 2021
रमेश बैसवर्तमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *