Share this News
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में सोमवार को कुल 496 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज करीब 39 हजार से अधिक लोगों का कोविड 19 टेस्ट किया गया था. बड़े शहरों में कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है. सोमवार को दुर्ग में 13, रायपुर में 23 और बिलासपुर में 7 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संथ्या 8564 रह गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बस्तर में हैं. जिसकी संख्या 726 है.
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 20 जून रात 9 बजे तक 18+ के 40152 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 2772, BPL के 21421, APL के 15805, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 154 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 20 जून तक इस आयु वर्ग के 12 लाख 410 लोगों को टीका लगाया गया.
आज से सभी को फ्री वैक्सीन
आज से सभी को फ्री वैक्सीन
आज से 18 साल से अधिक आयु के हर एक व्यक्ति को फ्री में वैक्सीन लगेगी. इस बात का एलान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार मुफ्त टीका लगाएगी.आज से 18 से 44 वर्ग के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवा सकते हैं. टीका लगवाने के लिए अब पहले से कोविन एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है. अब राज्य सरकारों को टीका निर्माताओं से टीका को नहीं खरीदना पड़ेगा. केंद्र सरकार टीके खरीदकर राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में देगी.
06:12 June 21
सोमवार को छत्तीसगढ़ में 496 कोरोना मरीजों की पहचान, 8 की हुई मौत
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 20 जून रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 27 हजार 993 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 352 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. रविवार को 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरबा में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायगढ़ में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, धमतरी में 1-1 की मौत कोरोना से हुई. 681 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 9 हजार 192 है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रविवार को सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (
की पहचान हुई. यहां 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सुकमा, कोरबा में 25, बलौदाबाजार में 22 कोरोना के नए मामले सामने आए. रायपुर में 17, दुर्ग में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.