Share this News
भिलाई 12 जून ( KRB24NEWS ) : श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज , भिलाई की रा से यो एवं रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा दिनांक 23/05/2021 से 30/05/2021 तक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जो कि “कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम ” थीम पर रखा गया था l इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णतः ऑनलाइन रखा गया। यह प्रतियोगिता सभी स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए रखी गई थी जिसमे कूल 123 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी पेश की। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का परिणाम 06 जून 2021 को घोषित हुआ l
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जी निखिल राव ( कक्षा दसवीं, रायपुर), द्वितीय स्थान फिरदौस कुरैशी (बी कॉम, बिलासपुर) एवं तृतीय स्थान आकांक्षा गौतम (बी एससी, भिलाई) ने हासिल किया। विजेताओं को ईमेल के माध्यम से ई प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया।
संस्था के प्राचार्य डॉ चिन्मय चंद्राकर ने सभी विजेताओं को प्रतियोगिता जितने की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के रा से यो कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नागेन्द्र के निर्देशन में आयोजित हुआ। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा (अध्यक्ष, एस.जी.ई.एस.) एवं श्री आई. पी. मिश्रा (चेयरमैन, एस.जी.ई.एस.) ने बधाई दी l