Share this News

कोरबा/पाली 12 जून ( KRB24NEWS ) : संकुल केंद्र रजकम्मा में नोडल प्राचार्य राजीव जोगी एवंएम तिर्की के मार्गदर्शन और व्याख्याता विनोद जायसवाल के संयोजन में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पेंटिंग,चित्रकला,निबंध लेखन,स्लोगन,संदेश एवं कविता में अपनी प्रतिभा दिखाई।चित्रकला में हाईस्कूल मदनपुर से चाँदनी कँवर प्रथम,माध्यमिक शाला मदनपुर से मिलनसिह द्वितीय एवं हाईस्कूल मदनपुर से आमिनी यादव तृतीय निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला बड़ेबाका के शबिना कुमारी प्रथम,हाईस्कूल मदनपुर के टंकेश्वरी द्वितीय एवम माध्यमिक शाला मदनपुर के शेखर सागर तृतीय रहे।पेंटिंग में बड़ेबाका हाई स्कूल से नंदिनी,अंजनी,आरती, पार्वती,रोशनी प्राथमिक शाला चिताघुटरी से अभिलाषा, प्राथमिक शाला घोघरीपारा से हेमसिंह,काश्मीर कुमार नेटी निबंध लेखन में हाई स्कूल मदनपुर के अजय खैरवार,डिंपल कश्यप,रविकुमार माध्यमिक शाला नवापारा के दुर्गा महंत का सराहनीय प्रयास था।भाषण में हेमसिंग,कविता में काजलकिरण, स्लोगन में सुष्मिता कँवर और वीडियो संदेश में बड़ेबाका की छात्राओं की प्रस्तुति को सराहा गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में कु कुमुदिनी, कमलेश्वरी साहू,के जी भारद्वाज, रियाजुल कदीर, पुष्पा सागर, अर्चना किंडो,बिहारी झरिया,सी ए सी जीवन सिंह मरकाम,अनिल जगत का अमूल्य योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *