Share this News

छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ रहा है. ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री (की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की ओर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल भी लगातार चुटकी ले रहे हैं.

रायपुर 12 जून (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ रहा है. 17 जून को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने ढाई साल पूरे हो रहे हैं. इसके साथ ही ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि 17 जून के बाद बड़ा घटनाक्रम होगा, तो वहीं कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी में विस्फोट होगा. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट के नाम गिनाते हुए कहा है, जरा दिल थाम कर इंतजार करिए.छत्तीसगढ़ में सियासी उठापटक

इस 17 जून के पीछे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी कम नहीं पड़े हैं. हर दो-तीन दिन में उनके ट्वीट आपको ढाई-ढाई साल के सीएम को लेकर मिल जाएंगे. आप चाहें तो उनके ट्विटर हैंडल के एक चक्कर लगा कर आ सकते हैं. शुक्रवार को तो बकायदा इस दिन विशेष को लेकर उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां भी पोस्ट कर दी.

देवराज! हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से,

क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से?

हार-जीत क्या चीज?वीरता की पहचान समर है,

सच्चाई पर कभी हार कर भी न हारता नर है..

भाजपा में विस्फोट होगा: मरकाम

अब बीजेपी तंज पर तंज कसे तो कांग्रेसी कैसे चुप बैठें. महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ने कहा कि भाजपा के कई नेता अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं. आने वाले दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.’ उनका यह भी कहना है कि ’15 साल की रमन सरकार से नाखुश कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं. जिससे भाजपा में कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता है.’

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिया जवाब

मोहन मरकाम (का ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को अखर गया. उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है और डूबती नाव में सवारी कौन करेगा. मरकाम पहले अपना घर देखें. पूर्व सीएम ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी का कोई भी सिपाही, एक सामान्य कार्यकर्ता भी कांग्रेस में जाएगा नहीं. डूबती हुई नाव में कौन जाकर सवारी करेगा ?’ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के बड़े जनाधार वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जितिन प्रसाद तक लोग बीजेपी में जा रहे हैं. पार्टी उन्हें संभाल नहीं पा रही है. अभी तो और भी लोग कतार में है.

छत्तीसगढ़ में चढ़ रहा सियासी पारा

छत्तीसगढ़ में 17 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ में 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल का भी ढाई साल का टर्म पूरा हो रहा है. भाजपा लगातार सवाल पूछ रही है. टीएस सिंहदेव इस मसले पर खुलकर कुछ भले नहीं बोलते, सब कुछ हाईकमान पर छोड़ देते हैं लेकिन कभी उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया है. वहीं सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि भूपेश सरकार पांच साल चलेगी और सीएम को हाईकमान का समर्थन प्राप्त है. चलिए इस सियासी बयानबाजी के बीच हम और आप भी 17 जून का इंतजार कर लेते हैं.

अब एक बार विधानसभा के गणित पर नजर डाल लेते हैं-

कुल विधानसभा सीटेंकांग्रेसभाजपाजेसीसी (जे)बसपा
90701442

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *