Share this News
शुक्रवार को प्रदेश में मिले 741 नए कोरोना मरीज, 15 लोगों की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 35205 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 741 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को 100 से भी कम कोरोना मरीज मिले हैं
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में आज चौथे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.93 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ.
रायपुर हॉस्पिटल में 676 ICU बेड खाली
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25123 खाली बेड अवलेबल है.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 31760 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11049 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8740 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16046 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13564 |
टोटल एचडीयू बेड | 1580 |
खाली एचडीयू बेड | 1008 |
टोटल आईसीयू बेड | 2765 |
खाली आईसीयू बेड | 1456 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1067 |
खाली वेंटिलेटर | 523 |
टोटल बेड अवेलेबल | 25123 |
सूरजपुर जिला आज से हुआ अनलॉक
छातों पर पेंटिंग के जरिए कोरोना संदेश
सूरजपुर जिला आज 59 दिनों के बाद अनलॉक हुआ है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने के बाद जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया गया था. प्रशासनिक अभियान और लोगों की जागरूकता के कारण जिले में अब कोरोना संक्रमण काबू में है. फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 प्रतिशत से भी कम है. जिसे देखते हुए अनलॉक कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 9 जून तक 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाई जा चुकी है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 10 जून तक 18 से 44 साल के 9 लाख 9 हजार 838 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. 10 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 8450 लोगों को टीका लगाया दजा चुका है. अंत्योदय के 506, BPL के 3488, APL के 4277, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 से कम हुई
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. हालांकि गुरुवार को पॉजिटिविटी दर थोड़ी बढ़ी है. बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत था. इस दिन प्रदेश में 44 हजार 969 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 1034 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा कम ही है. गुरुवार को प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों (की मौत हुई है. 1858 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायपुर में कोरोना से 2 लोगों की जान गई.
बस्तर में वैक्सीनेशन नहीं होने से बढ़ रहे केस
राजधानी अनलॉक चल रही है. लिहाजा इस दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित केस रायपुर में ही आए. 113 नए कोरोना के केस मिले. इसके बाद सुकमा में 81, बीजापुर में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. बीजापुर में 865 एक्टिव केस हैं. सुकमा में 383 कोरोना के एक्टिव मरीज है. रायपुर में टोटल एक्टिव केस 629 है.