Share this News
छग/कोरबा 09 ( KRB24NEWS ) : जिले की नवपदस्थ जिला कलेक्टर आईएएस रानू साहू आज जिलेभर के पत्रकारों से रूबरू हुई. जिला कलेक्टर मुख्यालय के कक्ष में प्रेसवार्ता से पूर्व कलेक्टर ने सभी पत्रकारों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया. उन्होंने अपना परिचय भी पत्रकारजनों को दिया. श्रीमती रानू साहू ने पत्रकारिता जगत को लोकतंत्र का चौथे मजबूत स्तंभ बताते हुए जिले और जिलेवासियों के विकास व कल्याण के लिए पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रशासन के सहयोग की अपील भी की.
इस दौरान मीडियाकर्मियों ने कलेक्टर से जिले के समस्याओं से सम्बन्धित अनेक सवाल किए जिनका श्रीमती साहू ने सहजता से जवाब दिया. रानू साहू ने साफ किया कि जिले की भीतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, सभी वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, पब्लिक इंट्रेस्ट, आम जनसमस्याओ का निराकरण, प्रदूषण कम करने, पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैय्या कराने तथा कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों को पुख्ता करना प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. इस हेतु वह सभी वर्गों के सुझाव का वह स्वागत करेंगी. पत्रकारों ने जिले के विभिन्न विभागों में अरसे से जमे अफसर-कर्मियों के तबादले पर भी सवाल किया. कलेक्टर ने साफ किया कि यह शासन स्तर की प्रक्रिया है यद्यपि वह इस ओर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगी.
कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि जिले के भीतर पर्यटन की असीम सम्भावनाओं से वह अवगत है. चूंकि वह पूर्व में पर्यटन मण्डल की एमडी के तौर पर काम कर चुकी है लिहाजा जिले के टूरिज़म को प्रोत्साहित करने, उन स्थलों को विकसित करते हुए स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने सतरेंगा में क्रूज सुविधा शुरू करने के सवाल पर बताया कि इसकी तैयारी प्रशासन स्तर पर की जा चुकी है, जल्द ही इसका लाभ आमजनो को मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त एसईसीएल के भुविस्थापितो को रोजगार व मुआवजा दिलाने के सम्बंध में भी केंद्रीय विभागों को अवगत कराने की बात कही.
जिला कलेक्टर से पत्रकारों ने प्रदूषण पर भी सवाल किए. इस हेतु उन्होंने जल्द कार्ययोजना बनाने और उन्हें अमल में लाकर शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण की कम करने पर भी अपनी राय जाहिर की. हेल्थ को प्राथमिकताओं में शामिल करने वाली जिला कलेक्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ कराने का प्रयास पूरे जोरशोर से किया जा रहा है. चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए तीन सबसे बड़ी जरूरते अधोसंरचना, कॉलेज हेतु स्टाफ और मान्यता को ध्यान में रखकर जल्द ही महाविद्यालय की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने राजस्व व जमीन घोटालों के सवाल पर कहा की दस्तावेजो के अवलोकन के बाद वह कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. विभिन्न विभागों में अटैचमेंट की समस्या पर उन्होंने विभाग प्रमुखों से चर्चा की बात कही. जिला कलेक्टर ने जनसमस्याओं के त्वरित निवारण, जिले की सड़को के सुधार, ग्रामीण व उपनगरीय क्षेत्रो में संचालित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधन व सुविधा बढ़ाने, अवैध माइनिंग पर लगाम लगाते हुए उन्हें नियमित करने, कोरोना महामारी से उपजे विपरीत हालात को सामान्य करते हुए आमजनों को राहत पहुंचाने की बात कही. ईस अवसर पर जिले जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक जितेंद्र नागेश भी उपस्थित रहे. जिला कलेक्टर से सौजन्य भेंट करने वालो में प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक कमलेश यादव व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल के अतिरिक्त क्लब के पदाधिकारी, विभिन्न प्रेस संगठन व अखबारों के सम्पादक व सदस्य, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर, कैमरामैन समेत बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे.