Share this News
Sreekumar Nair appointed Vice Admiral of the Navy

श्रीकुमार नायर इंडियन नेवी वाइस एडमिरल बनाए गए हैं. उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़वासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. वे मूल रूप से विशाखापट्टनम के हैं, लेकिन उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा भिलाई से हासिल की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.

दुर्ग 09 जून(KRB24NEWS): भिलाई में पले-बढ़े श्रीकुमार नायर (को भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत किया गया है. वाइस एडमिरल नायर इससे पहले रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय में एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और असिस्टेंट चीफ ऑफ मटेरियल (सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली) के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने न केवल देश बल्कि छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाईयां दी हैं.

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में अपना बचपन गुजार चुके श्रीकुमार नायर के भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि श्रीकुमार नायर ने हम छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ाया है. खूब बधाई, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. बता दें कि श्रीकुमार नायर सेक्टर 10 बीएसपी स्कूल में 1981 बैच के स्टूडेंट रहे. उनका निवास भी सेक्टर 10 में सड़क- 4 पर था. उनके पिता रमेशन नायर और माता पुष्पा नायर दोनों बीएसपी कर्मी रहे हैं. हालांकि इनका मूल निवास विशाखापट्टनम है, लेकिन 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने भिलाई से की है.

CM Bhupesh Baghel congratulates Sreekumar Nair

सीएम भूपेश बघेल ने श्रीकुमार नायर को दी बधाई

नौसेना में विद्युत अधिकारी के रूप में हुई थी नियुक्ति

भिलाई से अपनी स्कूली शिक्षा अर्जित कर श्रीकुमार नायर तिरुचिरापल्ली चले गए, जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद वे दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई पूरी कर भारतीय नौसेना में विद्युत अधिकारी के रूप में 17 अगस्त 1987 को नियुक्त हुए. इसके बाद उनके काम और मेहनत को देखते हुए भारतीय नौसेना में उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं. वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर ने भारतीय नौसेना के जहाज रणवीर और राणा में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा उनकी प्रमुख नियुक्तियों में चीफ स्टाफ ऑफिसर्स (तकनीक), दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय, प्रधान निदेशक जहाज उत्पादन, प्रधान निदेशक हथियार उपकरण और एकीकृत मुख्यालय शामिल हैं. वर्तमान में वे केरल के अंबालापुझा, अल्लेप्पे में सैटेल्ड हैं. उनकी शादी मीना नायर से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *