Share this News

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर हैं. सबसे अधिक बीजापुर में पेट्रोल के दाम 96.62 रुपये/प्रति लीटर हैं. सबसे कम राजधानी रायपुर में पेट्रोल 91.04 रुपये/प्रति लीटर है. जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम…

रायपुर 29 मई (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. गुरुवार को पेट्रोल में 25 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल के दाम में 31 पैसे की बढ़त देखी गई थी. बीजापुर में पेट्रोल के दाम सबसे अधिक 96.62 रुपये/प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में डीजल का दाम 94.83 रुपये/लीटर हो गया है. जगदलपुर में पेट्रोल की कीमत 94.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर में पेट्रोल का दाम 91.04 रुपये/प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल का दाम 91.61 रुपये प्रतिलीटर है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर96.6289.56
दंतेवाड़ा95.2894.83
जगदलपुर94.5794.12
नारायणपुर94.2093.76
जशपुर93.6493.21
कांकेर93.1492.70
अंबिकापुर92.9692.52
कवर्धा92.9192.48
रायगढ़92.8191.61
सूरजपुर92.8092.37
राजनांदगांव92.7492.31
धमतरी92.6091.16
बिलासपुर92.5792.14
दुर्ग92.3291.89
महासमुंद92.2691.83
रायपुर91.0491.61

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *