Blog

  • कोरबा : 1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा : 1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब पर “ऑपरेशन अंकुश” चलाया गया। इस अभियान के कुल 1150 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, जिसमें 940 लीटर महुआ से निर्मित एवं 210 लीटर चावल से निर्मित शराब शामिल थी।

    🚔 प्रमुख कार्रवाई 🚔

    अभियान के तहत उरगा थाना क्षेत्र से 550 लीटर महुआ से निर्मित कच्ची शराब, दीपका थाना क्षेत्र से 210 लीटर चावल से निर्मित एवं 200 लीटर महुआ से निर्मित कच्ची शराब जप्त की गई। यह शराब पहाड़ी एवं जंगल जैसे दुर्गम जगहों पर बनाकर पूरे जिले में वितरित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही थ। जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों मे पुलिस द्वारा दबिश देकर शराब जप्त की गई।
    साथ ही, अवैध शराब निर्माण में उपयोग किए जा रहे बर्तन, ड्रम एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए, तथा शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
    इसके अलावा, सिंह ढाबा, मोरगा के लिए 20 लीटर महुआ शराब शराब ले जाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया, जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

    इस अभियान में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 प्रकरणों में कार्रवाई की गई, जिसमें 14 आरोपियों को विधिवत रुप से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

    📢 जनता से अपील 📢

    कोरबा पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण, विक्रय या किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। जिले को नशामुक्त, अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

  • KORBA : 6 तहसील दारों को कारण बताओ नोटिस जारी, किसान पंजीयन में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने किया नोटिस जारी

    KORBA : 6 तहसील दारों को कारण बताओ नोटिस जारी, किसान पंजीयन में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने किया नोटिस जारी

    कोरबा : भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड को डिजीटल किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को प्रदान किया जा सके। 

    इसी कड़ी में जिले के किसानों का भी तहसील वार पंजीयन किया जा रहा है। किसानों के ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा बैठक लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 

    कृषक पंजीयन कार्य में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर श्री वसंत ने 6 तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा- श्री विनय देवांगन, अजगरबाहर- श्री लीला धर ध्रुव, करतला- श्री राहुल पांडेय, पाली- श्री सूर्य प्रकाश केशकर, पसान- श्री वीरेन्द्र श्याम, भैसमा- श्री के.के लहरे को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सभी तहसलीदारों को कृषक पंजीयन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • शराब जब्त, होली में खपाने की योजना पर फेरा पानी

    शराब जब्त, होली में खपाने की योजना पर फेरा पानी

    कोरबा : होली पर ड्रा डे घोषित करने की स्थिति में अवैध शराब निर्माण और स्टोरेज को लेकर कई जगह काम करने की खबर पर पूंजीपथरा पुलिस ने एक्शन लिया और दो लोगों के कब्जे से 100 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। इस मामले में अशोकराम पासवान निवासी बनकट कांडी जिला-गढ़वा और प्रेम धनुवार पतरापाली को गिरफ्तार किया गया।

    टीआई राकेश मिश्रा के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने मुखबिर सक्रिय किए गए। एसआई विजय एक्का के नेतृत्व में टीम ने बेलारी गोठान के पास टीवीएस जुपिट सीजी-13एआर-2429 से इस शराब को पकड़ा। 

    बताया गया कि आरोपी ग्राम बेलारी के मुंचु संतराम राठिया से शराब लेकर इसे बेचने के लिए पाली जा रहे थे। मुंचु की तलाश की जा रही है जबकि दो गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों आरोपियों पर 34-2, 50-क आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि होली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बिक्री पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों के बारे में सूचना दें। हालिया कार्रवाई में एएसआई जयराम सिदार, हेड कांस्टेबल लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की सहित अनेक कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई।

  • …जब IG अमरेश मिश्रा ने कार में डाला पेट्रोल, देखते रहे SP अग्रवाल

    …जब IG अमरेश मिश्रा ने कार में डाला पेट्रोल, देखते रहे SP अग्रवाल

    बलौदाबाजार : होली के अवसर पर आज रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार जिले में पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया. इससे शहरवासियों में गुणवत्तापूर्ण व सही मात्रा में पेट्रोल मिलने की उम्मीद जगी है.

    वहीं शहर के अंदर पेट्रोल पंप खुलने से आम नागरिकों को भी फायदा होगा. महिलाओं को भी अब पेट्रोल के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. शहर के अंदर कोतवाली थाना के बगल में ही आसानी से पेट्रोल डीजल उपलब्ध हो सकेगा.

    आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप खुलने से निश्चित ही आम नागरिकों को फायदा होगा. साथ ही विभागीय गाडियां भी अब यहीं से पेट्रोल डीजल लेंगी, जिससे भ्रष्टाचार भी रूकेगा. इसके साथ-साथ लोगों के मन में पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता को लेकर जो, संशय रहता था, वह दूर होगा. इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी और सभी नागरिकों को बधाई शुभकामनाएं दी.

  • टेक्सास में सड़क से आग की हरी लपटें उठते देख लोग हैरान, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

    टेक्सास में सड़क से आग की हरी लपटें उठते देख लोग हैरान, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

    अमेरिका के टेक्सास में सड़कों से हरे रंग की आग की लपटें उठ रही हैं। यह देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई है। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मगर अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। बता दें कि लब्बॉक में टेक्सास टेक कैंपस के मैनहोल से यह हरे रंग की लपटें उठ रही हैं। लब्बॉक फायर रेस्क्यू का कहना है कि यह कैंपस में “कई जगह आग” लगी है। इसे बुझाने में टीमें जुटी हुई हैं। इलाके में सभी इमारतों को खाली करा दिया गया है। 

    आशंका है कि यह ग्रीन गैस से उठती हुई लपटें हो सकती हैं। अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। यह आग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। टेक्सास में एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह पर इस तरह हरी रंग में उठती आग की लपटों को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। 

  • ‘मैं जो भी हूं’, चहल के साथ दिखी खूबसूरत एक्ट्रेस ने लिखा नोट, धनश्री से तलाक रूमर्स के बीच बटोरी सुर्खियां

    ‘मैं जो भी हूं’, चहल के साथ दिखी खूबसूरत एक्ट्रेस ने लिखा नोट, धनश्री से तलाक रूमर्स के बीच बटोरी सुर्खियां

    आरजे महवश तब से सुर्खियां बटोर रही हैं जब से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों शुरू हुई हैं। 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले चहल के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं। चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच, महवश ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वे जो भी हैं अपनी वजह से हैं। महवश ने साझा किया कि उन्हें हाल ही में एक अवार्ड शो में ‘बेस्ट मेगा इन्फ्लुएंसर’ होने के लिए सम्मानित किया गया था। उन्होंने उल्लेख किया कि उन्हें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है और लिखा, ‘छोटी महवश को आज इस महवश पर गर्व है और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। अपना काम करते जाओ न गलत करो न गलत सुनो।’ 

    रातों-रात बढ़े फॉलोअर्स

    इस बीच बुधवार को यह भी खबर आई कि चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच महवश की इंस्टाग्राम फॉलोइंग में उछाल आया है। आरजे जिनके इंस्टाग्राम पर इस साल जनवरी तक 1.5 मिलियन फॉलोअर थे अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसका मतलब है कि पिछले कुछ महीनों में इंस्टाग्राम पर महवश को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया है। महवश और चहल की डेटिंग अफवाहों ने पहली बार दिसंबर 2024 में सुर्खियां बटोरीं, जब पूर्व ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह क्रिकेटर और उसके दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आईं। 

    क्रिसमस से शुरू हुई दोनों की अफवाहें

    तस्वीर में मौजूद लोगों को परिवार बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया।’ तस्वीर ने कई लोगों को हैरान कर दिया कि क्या महवश वही मिस्ट्री गर्ल है जिसके साथ युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद कथित तौर पर डेट पर देखा गया था। बाद में आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में डेटिंग की अफवाहों को संबोधित किया और उन लोगों पर निशाना साधा जो उन्हें चहल से जोड़ रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘इंटरनेट पर कुछ लेख और अटकलें घूम रही हैं। यह देखना वाकई मज़ेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी विपरीत लिंग के साथ देखे जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मुझे खेद है कि यह कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं पिछले 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरों की छवि को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।’

  • चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही पाकिस्तान की खुल गई पोल, इस टूर्नामेंट के लिए घटानी पड़ गई सैलरी

    चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही पाकिस्तान की खुल गई पोल, इस टूर्नामेंट के लिए घटानी पड़ गई सैलरी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान ने किया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। वह खिताब जीतना तो बहुत दूर की बात, पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया। अब चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की मैच फीस में कटौती की है। 

    75% तक कम कर दी गई मैच फीस

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस घटाई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को 10, 000 पाकिस्तानी रुपए मैच फीस के तौर पर अदा किए जाएंगे। जो पिछले सीजन से 75 प्रतिशत कम है। पहले नेशनल टी20 कप में प्लेयर्स को 40, 000 रुपए प्रति मैच खेलने के लिए मिलते थे। अब इसे अचानक घटाया गया है। वहीं 2022 के हिसाब से तो बहुत भारी कटौती है। तब प्लेयर्स को मैच फीस के रूप में 60000 पाकिस्तानी रुपए मिलते थे। 

    ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया है कि फीस कम करने का फैसला वित्तीय चिंताओं का रिजल्ट नहीं है। पीसीबी को लगता है कि घरेलू कैलेंडर में ज्यादा टूर्नामेंट होने से प्लेयर्स की कमाई के अवसर बढ़ गए हैं। जिसमें नेशनल टी20 कप भी शामिल है। आखिरी बार ये टूर्नामेंट दिसंबर 2024 में हुआ था। तब इसमें सिर्फ पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। कई प्लेयर्स प्रेसिडेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेलते हैं। इससे उन्हें मासिक वेतन मिलता है। इसी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि मैच फीस कम करने से भी प्लेयर्स की कुल कमाई में गिरावट नहीं होगी। 

    तीन शहरों में खेला जाएगा नेशनल टी20 कप

    नेशनल टी20 कप 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी। इसे तीन शहरों में खेला जाएगा। जिसमें फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान में मैच होंगे। टूर्नामेंट के दौरान कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल 27 मार्च को फैसलाबाद में होगा। दूसरी तरफ मार्च में ही पाकिस्तान की नेशनल टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड रवाना हो गई है। 

  • कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा: 25 फीट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, गुस्साए परिजनों ने मजदूरों के साथ किया प्रदर्शन

    कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा: 25 फीट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, गुस्साए परिजनों ने मजदूरों के साथ किया प्रदर्शन

    कोरबा : दो दिन पहले कुसमुंडा खदान में 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं आज मृतक के परिजनों ने मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रबंधन ने मुआवजा राशि दी. वहीं मजदूरों ने कंपनी पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के जोखिम भरे काम कराए जाते हैं.

    जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को कोल वाशरी के M.P.T K.D.I कंपनी में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 26 वर्षीय मजदूर किशन कुमार कोल शिफ्टिंग के ऊपर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इस दौरान वह 25 फीट ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई. प्रबंधन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था, जिसके बाद परिजन शव लेने पहुंचे और गुस्साए मजदूरों के साथ कंपनी की लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिससे आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

    बिना सुरक्षा उपकरणों के कराया जा रहा था काम

    मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि मृतक किशन कुमार बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के वेल्डिंग कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. यही नहीं, अन्य कई मजदूर भी बिना सुरक्षा उपकरणों के जोखिम भरा काम कर रहे थे, जिससे कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.

    मजदूरों का कहना है कि संबंधित विभाग सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है और जब तक किसी की जान नहीं जाती, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती. आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?

    कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं कंपनी ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

  • कोरबा : होली के मद्देनजर एक्शन में पुलिस, 113 लीटर महुआ और 100 पाव अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा : होली के मद्देनजर एक्शन में पुलिस, 113 लीटर महुआ और 100 पाव अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

    कटघोरा : होली पर्व के मद्देनजर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है. अलग-अलग स्थानों से इस मामले में एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

    इसके अलावा पुलिस ने होली के दौरान मुखौटे लगाकर अपराध करने की संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता बरतते हुए दुकानों में बिक्री के लिए रखे गए कुल 158 मुखौटे भी जब्त किए हैं.

    कटघोरा थाना प्रभारी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांति और खुशी से मनाएं. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक कार्यों में शामिल होने से बचें.

  • “जब तक मर न जाए तब तक पीटो”, शादी में बहस करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने बचाई जान

    “जब तक मर न जाए तब तक पीटो”, शादी में बहस करना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने बचाई जान

    ओडिशा के खुर्दा जिले के सदर थाना इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने एक व्यक्ति का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और उसे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती एक सुनसान इलाके में ले गए। इसके बाद इन युवकों ने व्यक्ति को गाड़ी में बिठा कर खूब पीटा और फिर उसे बीच सड़क फेंक दिया।

    पीड़ित व्यक्ति का नाम सुब्रत सुंदर राय है। पीड़ित के परिजनों को शक है कि ये सब विवाह में हुए बहस का नतीजा है और युवकों ने पुरानी दुश्मनी के चलते ऐसा किया है। दरअसल, लगभग डेढ़ साल पहले एक विवाह उत्सव में सुब्रत का कुछ युवकों के साथ बहस हुआ था और ये उसी का बदला माना जा रहा है। युवकों ने अपहरण कर सुब्रत को बुरी तरह से घायल कर दिया।

    बचाने आने वालों को भी दी धमकी

    पीड़ित सुब्रत ने घटना के बारे में बोलते हुए कहा, “मैं अपने घर से निकल कर सड़क के पास अपने दोस्तों से बात कर रहा था। अभिजीत राउतराय उर्फ विकी जो असिस्टेंट आर.आई है, उसने अपने भाइयों को भेजकर मेरा अपहरण करवाया। उन्होंने चाकू की नोक पर मुझे गाड़ी में बैठाया और जो लोग मुझे बचाने आ रहे थे उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।”

    पीड़ित

    जंगल में ले जाकर खूब पीटा

    पीड़ित ने आगे बताया, “अपहरण कर मुझे वो लोग एक जंगल के अंदर ले गए और मुझे खूब पीटा, जिसकी वजह से मैं बेहोश हो गया। जब मेरी आंखें खुलीं तो विकी ने मुझ पर बंदूक तान दी, अभद्र भाषा में गालियां दी और अपने भाइयों को कहा कि जब तक मैं मर न जाऊं तक तक मुझे पीटें। मेरे परिजनों ने जब पुलिस से मुझे बचाने की गुहार लगाई, तो पुलिस ने अपनी गाड़ी मुझे खोजने के लिए भेजी। पुलिस की गाड़ी देख कर अपहरणकर्ताओं ने मुझे बीच सड़क फेंक दिया और फरार हो गए, वरना वो लोग मुझे जान से मार देते।”

    घटना पर खुर्दा एसपी का बयान

    खुर्दा एसपी सागरिका नाथ ने कहा, “खुर्दा सदर थाने में जो मामला दर्ज हुआ है उस पर हम सख्त रुख अपना रहे हैं। कई सख्त धाराएं लगाई गई हैं। हमारी साइबर यूनिट को हमने सीडीआर एनालिसिस के लिए चिट्ठी लिखी है। हमें बहुत कुछ मिला है, जल्द से जल्द इस मामले में बहुत लोग गिरफ्तार होंगे।”

    बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक युवकों और गाड़ी की पहचान नहीं हो पाई है। खुर्दा सदर थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सड़क से उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।