Share this News

कोरबा पाली/ नगर पंचायत पाली में पुलिस व प्रशासन द्वारा होली और रमजान त्योहार के सुरक्षा के मद्देनजर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही त्योहार के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस व प्रशासन की टीम ने शांति और भाईचारे से त्योहार मनाने की निर्देश दिए।फ्लैग मार्च में चार पहिया वाहनों के साथ थाना प्रभारी विनोद सिंह, पाली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ साथ न्याब तहसीलदार सुजीत पाटले ने भाग लिया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य पाली नगर में सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था, जिससे नागरिक निर्भीक होकर अपने त्योहारों को मना सकें।*इन मार्गों से होकर गुजरा फ्लैग मार्च*पुलिस व प्रशासन का फ्लेग मार्च पाली थाना से प्रारम्भ होते हुए नगर के पुराना बस स्टैंड होते हुए पाली साप्ताहिक बाजार से अटल चौक , व्यवहार न्यायालय चौक,शिव मंदिर चौक नया बस स्टैंड होते हुए पाली नगर में शांति व सौहाद्र पूर्ण त्योहार मनाने लोगों से अपील की।*त्योहारों पर रहेगी कड़ी निगरानी*पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि पाली नगर में शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। होली, ईद और अन्य त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि आम नागरिक निश्चिंत होकर त्योहारों का आनंद ले सकें।