Share this News
होली के दिन दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे का शिकार भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलज चल रहा है।
बता दें कि इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
