Share this News
बलौदाबाजार : होली के अवसर पर आज रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार जिले में पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया. इससे शहरवासियों में गुणवत्तापूर्ण व सही मात्रा में पेट्रोल मिलने की उम्मीद जगी है.
वहीं शहर के अंदर पेट्रोल पंप खुलने से आम नागरिकों को भी फायदा होगा. महिलाओं को भी अब पेट्रोल के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. शहर के अंदर कोतवाली थाना के बगल में ही आसानी से पेट्रोल डीजल उपलब्ध हो सकेगा.
आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप खुलने से निश्चित ही आम नागरिकों को फायदा होगा. साथ ही विभागीय गाडियां भी अब यहीं से पेट्रोल डीजल लेंगी, जिससे भ्रष्टाचार भी रूकेगा. इसके साथ-साथ लोगों के मन में पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता को लेकर जो, संशय रहता था, वह दूर होगा. इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी और सभी नागरिकों को बधाई शुभकामनाएं दी.