Share this News

दुर्ग 25मई (KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष और सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. आज (मंगलवार) सुबह 8:30 बजे तीन गाड़ियों में DRI की टीम सराफा कारोबारी के महावीर कॉलोनी स्थित घर पहुंची है. टीम अभी भी कार्रवाई कर रही है. टीम में नागपुर और भोपाल के अफसर बताए जा रहे हैं. घर के बाद RAPF के जवानों को तैनात किया गया है.

DRI raid of bullion merchant house

सराफा व्यापारी के घर DRI की रेड

भोपाल और नागपुर से आए हैं अफसर

इस कार्रवाई के बारे में लोकल DRI की टीम को कोई खबर नहीं है. कोलकाता स्थित मुख्यालय के निर्देश पर टीम के यहां पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है. पिछले दिनों भी राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर वहां से सोना-चांदी का जखीरा बरामद किया गया था. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव से टीम को सांखला के यहां का इनपुट मिले थे, जिसके बाद दुर्ग के निवास पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

आईटी की रेड की मिली थी जानकारी

सुबह-सुबह जानकारी मिली थी कि आईटी की टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची है, लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि आईटी की टीम नहीं बल्कि DRI की टीम ने छापा मारा है. हालांकि इस कार्रवाई को सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला ने रूटीन सर्वे बताया है. उन्होंने कहा कि यह रेड नहीं है. DRI की टीम सर्वे करने आई है. सर्वे के मुताबिक जो जानकारी मांगी जा रही है. उसे DRI के अधिकारियों की दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *