Share this News

.

कोरबा/कटघोरा : लॉक डाउन लगने के बाद आज जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल कटघोरा शहर के औचक निरीक्षण पर पहुंची. सबसे पहले कलेक्टर श्रीमती कौशल कटघोरा CSC के मितानिन भवन में संचालित हुए कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रपाल कंवर से कोरोना जॉच व वेक्सीनेशन पर जानकारी ली तथा इसके बाद कलेक्टर का काफिला कटघोरा के वार्ड क्र.7 पुछा पारा पहुंचा यहां पर विवाह समारोह में उपस्थित लोगों से आये हुए अतिथियों की जानकारी ली और हल्के या ज्यादा लक्षण होने पर कोरोना जाँच कराने के लिए निर्देशित किया. कोरोना जांच केंद्र रैन बसेरा में कलेक्टर रुककर यहां की स्थिति का जायज़ा लिया.

कोरोना काल में लापरवाही बर्दाश्त नही..

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल का काफिला जब वार्ड नं 7 पुछा पारा पहुंचा तब यहां की निवासी अमिता भगत से कलेक्टर ने जानकारी ली कि यहां नगर पालिका या स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाई गई टीम द्वारा सर्वे कराया गया है या नहीं तो अमिता भगत ने बताया कि अभी तक यहां पर कोई भी सर्वे टीम नहीं आई है और उन्हें कुछ दिनों पूर्व बुखार भी था. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने CMO, और BMO तथा तहसीलदार को निदेशित करते कहा कि 5 दिनों में सर्वे टीम के द्वारा कटघोरा शहर का सर्वे कर लक्षणात्मक लोगों की जांच कर कोरेन्टीन या आईसोलेट किया जाना चाहिए. नाराजगी दिखाते हुए कहा कि कोरोना काल में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी.

BEO और परियोजना अधिकारी की कार्यशैली पर नाराज़ हुई कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल तहसील कार्यालय पहुँच कर सभी COVID 19 में लगी टीम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से चर्चा की और संबंधित कार्यों की जानकारी ली. विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी से जानकारी मांगने पर उनकी चुप्पी देखकर कलेक्टर काफी नाराज हुई.श्रीमती कौशल ने होम आइसोलेशन माॅनिटरिंग सेल और विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम मे लोगों से उनके काम करने के तरीके की पूरी जानकारी ली. कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का ईलाज करने के लिए डाक्टरों को मरीजवार जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए. श्रीमती कौशल ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सतत् जानकारी लेने, प्रतिदिन आक्सीजन लेबल, दवाई, बुखार, पल्स आक्सीमीटर आदि के बारे में भी जानकारी रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए.कलेक्टर ने इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, एसडीएम श्रीमति सूर्यकिरण तिवारी सहित स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

घर-घर सर्वे में लाई जाये तेजी, सर्दी-खांसी-बुखार वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाने दी जाये दवाएं –

कलेक्टर ने अपने प्रवास के दौरान कटघोरा विकासखंड के सभी गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्यतः करने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए. कलेक्टर ने क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन घोषित गांवों में घर-घर सर्वे कर एक्टिव सर्वायलेंस तेज करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी लक्षणात्मक मरीजों का चिन्हाकन कर उनकी कोरोना जांच कराने और उन्हें दवाइयों की किट वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.कलेक्टर ने जांच के लिए चिन्हाकित मरीजों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अन्य लोगों से अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए.श्रीमती कौशल ने ऐसे मरीजों में से पाजिटिव पाए गये मरीजों को उनकी उम्र तथा संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन, आइसोलेशन सेन्टर या कोविड अस्पताल में ईलाज के लिए भेजने के निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *