Share this News
कोरबा 1 मई ( KRB24NEWS ): कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण की शुरुआत 1 मई को हो रही है. जिले में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में टीकाकरण के लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं. कोरबा में शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है. तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिए जो वैक्सिन लगाए जाने हैं, उसकी खेप फिलहाल नहीं पहुंची है. शाम 5 बजे तक वैक्सीन जिले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पहले दिन युवाओं को टीका लगाने के लिए जिले में 2 केंद्रों में तैयारी की गई है. अंत्योदय और बीपीएल वर्ग से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. एपीएल और सामान्य वर्ग के लोगों को अंत्योदय के बाद ही टीका लग सकेगा.
वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
टीकाकरण के लिए पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि वैक्सीन ना पहुंचने के कारण इस तारीख के आगे बढ़ने की संभावना थी, लेकिन वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है. इसके बाद इसे अन्य जगहों पर भेजा जाएगा. वैक्सीन मिलने के बाद ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन जगहों पर वैक्सीन नहीं पहुंच पाएगी, उन जगहों पर रविवार से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.