Share this News
कोरबा 25 मार्च ( KRB24NEWS ) : कटघोरा थाना से सम्बद्ध जटगा चौकी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना सामने आई है. पेंड्रा से कोरबा जा रही जयश्री ट्रेवल्स कम्पनी की बस (सीजी 10 जी 0428) का जटगा के बजरंग नाला के पास स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण नही रहा और बस पुलिया से सीधे नीचे गड्ढे में जा उतरी. इस हादसे में बस में सवार तकरीबन 10 यात्रियों को मामूली चोटें आई है जबकि बस का क्लीनर को अधिक चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे. घटना के तत्काल बाद सभी घायल यात्रियों को तत्काल जटगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अधिक चोटिल हेल्पर को कटघोरा के सीएचसी में दाखिल कराया गया है. सभी चोटिल सवारियों का उपचार जारी है. ज्यादातर घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दिया है.