Share this News
कोरबा/पोंड़ी-उपरोड़ा (KRB24 NEWS) :- जैसा कि ज्ञात हुआ कि पोडी उपरोडा विकासखड के मोरगा बडे पुलिया पास किसी अज्ञात व्याक्ति का शव पडा हुआ है जिसकी जानकारी स्थानीय थाना मै किन्ही के द्वय दी गई जिसकी पतासाजी थाना द्वारा आसपास क्षेत्रो मै तीन से चार दिनो तक शासकीय स्तर से पातासाजी की गई किन्तु जब इनका किसी भी प्रकार पता नही चल सका तो कटघोरा शव गृह मै रखा गया व कल दिनाकं को कटघोरा मै पी एम पाश्चात्य त पोडी उपरोडा लालघाट के स्थानीय मुक्तिधाम मै शव को प्रशासन की निगरानी व देखरेख मै हमारी संस्था एस जे आर युथ फाऊंडेशन के अतिमं संस्कार सेवा प्रभारी श्री दुखी भैय्या शिवम् दीपक जी व साथी जनो द्वारा विधि विधान पुर्व कफन दफन किया गया
नर सेवा नारायण सेवा के भावो सहित
एस जे आर युथ फाऊंडेशन संस्था परिवार