Share this News
जशपुर (KRB24 NEWS) :- जशपुर वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई।वृद्ध व्यक्ति अपनी बाड़ी में महुआ चुनने गया था उसी दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
जशपुर वन परिक्षेत्र के बैगा टोली गांव का रहने वाला कंदुरु राम सुबह अपने घर के पास बाड़ी में महुआ चुन रहा था इसी बीच जंगल से निकलकर जंगली सुअर वहाँ पहुँचा और जंगली सुअर को देखकर वृद्ध भागने लगा लेकिन जंगली सुअर ने वृद्ध पर हमला कर दिया, जिससे वृद्ध के शरीर पर सुअर के दांत अंदर तक घुस गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
वृद्ध के परिजन तत्काल वृद्ध को लेकर अस्पताल लेकर आये लेकिन रास्ते मे ही वृद्ध की मौत हो गई।वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।वहीं जांच पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा की 5 लाख 75 हजार की राशि दी जाएगी।