Share this News

बिलासपुर (KRB24 NEWS) :- शहर के लिंगियाडीह क्षेत्र में स्थित लोयला स्कूल मनमानी कर रहा है,9वी और 11वी की परीक्षा ऑफ-लाइन लेने की बात कर रहा था,इसी दौरान पालकों ने जमकर विरोध किया और परीक्षा रद्द करवाई,

पूरा मामला आज सुबह का है,लोयोला स्कूल में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बच्चों को स्कूल बुलाया गया और उन्हें ऑफ-लाइन एग्जाम की बात कही गई,इतना ही नही स्कूल पक्ष द्वारा प्रत्येक बच्चों से एक फॉर्म में हस्ताक्षर करा कर लाने कहा गया हैं,जिसमे स्कूल पक्ष द्वारा यदि बच्चों कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे या उसके पालक, बातचीत करते हुए पालक ने बताया कि आज बच्चों का एग्जाम शुरू होने पश्चात वे सभी स्कूल पहुँचे और वहां के प्रिंसिपल से बात कर उस फॉर्म के विषय पर चर्चा करी जिसमे स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने बचाव में पूरी बात लिख पालको से हस्ताक्षर करा मंगाया गया था,जिसे लेकर पालको और स्कूल प्रबंधन के मध्य काफी बहस भी हुई,जिसे लेकर एक बार गहमा-गहमी का माहौल भी बन गया था..

वही बावजूद उसके स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के एग्जाम शुरू करवा दिए थे,परीक्षा शुरू होने के तकरीबन आधा घँटे बाद जब पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाया और काफी बहस बाजी हुई तब जाकर स्कूल प्रबंधन को अंततः पालकों की बात मानते हुए परीक्षा को रद्द करना पड़ा…

पालक ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से लागतार ऑन-लाइन परीक्षा हेतु निवेदन करने के बावजूद लोयला स्कूल इस बात को मानने को तैयार नही था,वही आज जब सुबह एग्जाम समय के दौरान पालकों ने स्कूल पहुँच हंगामा शुरू किया तब जाकर वहां के प्रिंसिपल द्वारा परीक्षा को रद्द कर अपने उच्च हइकमान के लोगो से बातचीत कर सूचना दिये जाने की बात कही…

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यदि बच्चों को कुछ हो जाये या कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाये तो उसकी जवाबदारी हमारी नही होंगी, उसके लिए पालक व बच्चें स्वयं जिम्मेदार होंगे,वही देखा जाए तो ऐसे में यदि कहा जाए तो शिक्षा विभाग सोया हुआ है,जिसकी वजह यह हो रही है कि पालक परेशान हो रहे है,

मालूम हो केंद्र सरकार रोज बता रहा है,कोरोना का खतरा अभी खत्म नही हुआ है,वही विगत कुछ दिनों में बिलासपुर में भी कोरोना के लक्षण लगातार बढ़ रहे है,इतना ही नही कुछ स्कूलों में शिक्षक व बच्चें भी पॉजिटिव पाए गए है,बावजूद उसके लोयला स्कूल मानने को तैयार नही और ऑफ-लाइन एग्जाम की बात कर रहा था,

बहरहाल आज तो पालकों की अच्छी पहल से बच्चों पर आने वाले संकट को टाल दिया गया देखना होगा आगे अब स्कूल प्रशासन क्या करता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *