Share this News
- प्रत्यक्ष तौर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंच पर रहे मौजूद
- पाली के बस स्टैंड को बनाया जाएगा हाईटेक, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
कोरबा 12 मार्च ( KRB24NEWS ) : महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पाली महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल भिलाई से सीधे वीडियो काॅंफेसिंग के माध्यम से जुड़े। मंच पर प्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और स्कूल षिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य में पुरातात्वि महत्व की जगहों और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का जितना विकास होगा, उतने ही रोजगार के नये अवसर बनेंगे। देश और दुनिया के लोग हमारी संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की क्षमताओं के बारे में भी जान सकेंगे। इससे राज्य को एक नयी पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पाली-महोत्सव न सिर्फ कोरबा की, बल्कि छत्तीसगढ़ की भी पहचान बन चुका है। इस महोत्सव की प्रसिद्धि और बढ़े, इसे और भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए, इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही हैं। पाली-महोत्सव के माध्यम से कोरबा जिले के पुरातत्व, वहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर-संस्कृति के बारे में देश-दुनिया के लोगों को जानकारी मिलती है। श्री बघेल ने पाली वासियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सौगात देते हुए पाली के बस स्टैंड को हाईटेक बनाने की घोषणा की। बस स्टैंड के हाईटेक बन जाने से पाली तक आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होगा और दूसरे लोगो के साथ-साथ इस क्षेत्र में पर्यटकों का आना-जाना भी बढ़ेगा।
कोरबा सहित प्रदेश के कई पर्यटन स्थल पर विकसित हो रही सुविधाएं – पाली महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरबा जिले में चैतुरगढ़, बुका-जलाशल, सतरेंगा, बांगो-बांध और पाली सहित बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित कर सकती हैं। इन सभी जगहों पर सरकार द्वारा कई पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में नये पर्यटन स्थलों को चिन्हित करके उनका विकास किया जा रहा है। राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ ऐसी ही एक परियोजना है, जिसमें कोरिया से लेकर सुकमा जिले तक पहले चरण में 9 स्थानों को चिन्हित कर उनके सौंदर्यीकरण और विकास का कार्य शुरु किया जा चुका है। ये सभी वे स्थान हैं, जहां वनवास के दौरान भगवान राम ठहरे थे। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अब डोंगरगढ़ भी भारत के पर्यटन-नक्शे में शामिल हो गया है। वहां भी सौंदर्यीकरण और नयी पर्यटन सुविधाएं विकसित करने का काम शुरु कर दिया गया है। सिरपुर और मैनपाट को देश के बौद्ध सर्किट में स्थान दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पीढ़ियों को पीढ़ियों से जोडने का काम माध्यम है महोत्सव – मुख्यमंत्री ने कहा कि पाली सहित प्रदेष में आयोजित होने वाले महोत्सवों से युवा पीढ़ी को अपने पुरखों की गौरवषाली गतिविधियों, धरोहरों और उनकी परंपराओं की जानकारी मिलती है। पीढ़ियों को पीढ़ियों से जोडने का काम महोत्सवों के माध्यम से होता है। श्री बघेल ने कहा कि इस बार पाली-महोत्सव कोरबा के पुरातात्विक-वैभव पर केंद्रित किया गया था। अपने पुरातत्व को सहेजना और उससे अपनी पीढ़ी को परिचित करना बहुत जरूरी है। तभी वर्तमान पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान पाएगी।
संस्कृति विभाग से अलग बनाया पुरात्तव संचालनालय – मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक धरोहरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा अध्ययन हो, खोज हो और हम अपने धरोहरों को अच्छी तरह सहेज सकें, इसके लिए छत्तीसगढ़ में अब पुरातत्व विभाग के लिए अलग से संचालनालय का गठन किया जा रहा है। अब तक संस्कृति विभाग और पुरातत्व विभाग का एक ही संचालनालय रहा। श्री बघेल ने बताया कि दोनों विभागों के अलग-अलग संचालनालय होने से संस्कृति और पुरातत्व दोनों ही क्षेत्र में ज्यादा व्यवस्थित ढंग से काम हो सकेगा।
भारत भवन की तर्ज पर बनेगा नया रायपुर में परिक्षेत्र, एक करोड़ रूपए बजट प्रावधान – मुख्यमंत्री श्री बघेेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की विभिन्न कलाओं और विधाओं के संरक्षण के लिए, उन्हें और बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया है। नवा रायपुर में भोपाल के भारत-भवन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिक्षेत्र का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होने कहा कि अपने तीज-त्योहारों, प्राचीन कलाओं, परंपराओं और अपने विकास के क्रम को प्रदर्शित करने के लिए मानव संग्रहालय के निर्माण के लिए इस साल के बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
संस्कृति और स्वाभिमान का संरक्षण के साथ विकास ही प्राथमिकता -मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाली महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति रीति रिवाज और स्वाभिमान कर संरक्षण करते हुए प्रदेश का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि सरकार खेत से लेकर जंगलों तक, और उद्योगों से लेकर शहरी विकास तक, हर क्षेत्र में उतनी ही गंभीरता के साथ काम कर रही है। सिर्फ दो साल में छत्तीसगढ़ ने ऐसी बहुत सारी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिनकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।
नरवा-गरवा-घुरवा-बारी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना समेत बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं, जो लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की भी अपील की।
पुरखों के चिन्हारी और धरोहरों को गढ़ने से ही बनेगा नवा छत्तीसगढ़ – विस अध्यक्ष डाॅ. महंत – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि पुरखों की चिंहारी और पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने और उन्हें गढने से ही नवा छत्तीसगढ़ बनेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान और संस्कृति और परंपराओं को सहेजने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की मंच से भूरी-भूरी प्रषंसा की। उन्होने कहा कि पाली-महोत्सव के माध्यम से हमारे लोक-कलाकारों को मंच मिलता है। हमारी लोक-कलाओं को संरक्षण मिलता है। इन लोक-कलाओं को भी सहेजते हुए अपनी अगली पीढ़ी तक पहुंचाना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपने पुरातत्व को बचाना। विधानसभा अध्यक्ष ने पाली महोत्सव के भव्य और सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल सहित जिला प्रषासन की टीम की तारीफ की और सभी को शुभकामनाएं भी दी।
सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार – प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़िया तीज-त्यौहारों परंपरा और धरोहरों को सहेजने और उनका संवर्धन करने के कामों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का आभार व्यक्त किया। डाॅ. टेकाम ने कहा कि राज्य सरकार सभी धर्मोे, वर्गो, समुदायों के रिती रिवाजों और परंपराओं को बचाने और बढ़ाने का काम कर रही है। गिरौधपुरी हो या भंडारपुरी या दामाखेडा सभी क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैै। ग्रामीण इलाकों में रोजगार और आजीविका के साधन बढाने के लिए भी कई काम हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे सभी जनहीत के कामों की झलक पाली महोत्सव में लगाई गई प्रदर्षनियों में दिख रही है। डाॅ. टेकाम ने बताया कि राज्य सरकार ने चर्म षिल्प विकास बोर्ड, तेलघानी विकास बोर्ड, लोह षिल्प विकास बोर्ड और रजककार विकास बोर्ड बनाकर सभी वर्गो के सर्वागीण विकास की अपनी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रभारी मंत्री ने महोत्सव में उपस्थित जनसमुदाय सहित सभी को महाषिवरात्रि और पाली महोत्सव की बधाई तथा शुभकामनाए दी। कार्यक्रम को पाली-तानाखार के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में महामाया महिला स्व सहायता समूह को काजू से तेल निकलने की यूनिट प्रतीकात्मक रूप से प्रदान की गई। पाली महोत्सव के मंच से शिवराजी महिला समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह, तुलसी स्व सहायता समूह और सरस्वती महिला समूह की सदस्यों को भी प्रतीकात्मक रूप से मक्का प्रोसेसिंग यूनिट प्रदान की गई। इस दौरान सब से अधिक जैविक खाद ख़रीदने वाले तीन गौ घन मित्रों श्री अरुण राठौर, श्री अरविंद प्रताप सिंह और श्री कार्तिक राम को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिषोर प्रसाद, नगर पालिक निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रषांत मिश्रा सहित कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदर कुमार एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।