Share this News
कोरबा/पोंडी उपरोडा ( KRB24NEWS ) : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासियों के हक की लड़ाई तथा ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार कि लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहती है लेकिन पार्टी में यदि एक उच्च पदासीन व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाये तो पार्टी की गरिमा को ठेस पंहुचती है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा के जिला अध्यक्ष सुरेश पोर्ते द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार कि कुंजी अब पार्टी के पदाधिकारियों को मिल चुकी है. पार्टी में इसे लेकर तनाव की स्थिति है. जिलाध्यक्ष सुरेश पोर्ते पर पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम बिंझरा और कोनकोना से लाखों रुपये की राशि हड़पने का मामला सामने आया है.
गोंगपा जिलाध्यक्ष सुरेश पोर्ते नें पंचायतों का लाखो रुपये किया गबन.
पोंडी उपरोड़ा विलासखण्ड के ग्राम पंचायत बिंझरा के सरपंच पति एवं वर्तमान गोंगपा जिला अध्यक्ष कोरबा सुरेश पोर्ते ने पंचायत में बिंझरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोबर गैस प्लांट के लिए आबंटित राशि का नियम विपरीत सरपंच व सचिव से मिलकर अपने खाते में लगभग 2 लाख 60 हज़ार का भुगतान किया गया. जबकि मूल्यांकन व सत्यापन के बाद ही पूरी राशि का भुगतान किया जाना होता है लेकिन अपनी कूटरचना से नियम विपरीत राशि को अपने खाते में भुगतान कराना भ्रष्टाचार की चरम पर करने जैसा है.
जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेंद्र राठौर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को सूचना प्रेषित कर ग्राम पंचायत बिंझरा को स्पस्टीकरण देने नोटिस जारी किया है.
ऐसा ही एक मामला सुरेश पोर्ते पर ग्राम पंचायत कोनकोना में किये गए भ्रष्टाचार का है. दरअसल यहाँ पर इनके द्वारा यहां पर मनरेगा मद से सन 2017-18 में कोनकोना के घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने के लिए तत्कालीन सरपंच/सचिव तथा रोजगार सहायक के मार्फ़त 14 वें वित्त की राशि 2 लाख पचास हज़ार 8 सौ रुपये का अग्रिम भुगतान सुरेश पोर्ते ने लिया था और यह भी कहा गया कि मनरेगा की राशि के भुगतान पर वे इस राशि को पंचायत को वापस कर दिया जाएगा .लेकिन आज 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी सुरेश पोर्ते में राशि का भुगतान पंचायत को नही किया है जिस पर ग्राम पंचायत ने सुरेश पोर्ते पर नवम्बर 2020 को नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस के भीतर राशि का भुगतान करने को कहा था लेकिन आज दिनांक तक सुरेश पोर्ते के द्वारा राशि नही लौटाई गई है.
F.I.R. दर्ज कराने की तैयारी..
गोंगपा जिला अध्यक्ष सुरेश पोर्ते द्वारा किये गए ग्राम पंचायतों में भृस्टाचार को लेकर जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत कोनकोना पुलिस थाने में शिकायत कर FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं दोनों जगह से नोटिस जाने के बाद भी पोर्ते का जवाब न देना कहीं न कहीं मामले की सत्यता को झुठलाने जैसा प्रतीत हो रहा है.
इधर गोंगपा में इन मामलों को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश पोर्ते द्वारा भ्रष्टाचार का माला सामने आने पर गोंगपा के पदाधिकारियों व सदस्यों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है पार्टी का मानना है कि जिलाध्यक्ष पोर्ते के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के और पन्ने खुलने बाकी हैं. पार्टी के पदाधिकारियों को उम्मीद है कि सुरेश पोर्ते द्वारा और ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार हो सकता है. गोंगपा के जिला प्रभारी कुलदीप प्रजापति के कटघोरा आगमन पर इस विषय को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा हुई जिसमें वरिष्ट पदाधिकारियों का कहना है कि सुरेश पोर्ते को गोंगपा पार्टी ने जब जिला अध्यक्ष की बाग डोर सौपी थी तो उनसे उम्मीद जताई गई थी कि पाली तानाखार में गोंगपा को मजबूती मिलेगी. लेकिन उनके द्वारा न तो पार्टी को लेकर कोई काम किया गया बल्कि उनके इस कृत्य से पार्टी में खासी नाराज़गी है जिसे लेकर बैठकों का दौर चालू हो गया है नए जिला अध्यक्ष पर जल्द रणनीति बनाने की तैयारी पार्टी में चल रही है. पार्टी में यह सुबुगाहट है कि अब कैसे तय होगा तानाखार के रास्ते गोँडवाना आँदोलन का सफर. यह एक विचारणीय प्रश्न है ?