Share this News
कोरबा/पोंडी-उपरोड़ा (KRB24 News) :- जिला कोरबा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतिम छोर पर बसे वनांचल ग्राम लैगा के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री एन.के. जायसवाल जी को वर्ष 2019-20 के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में शत-प्रतिशत(100%) रिजल्ट देने के लिए सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में श्री मोहित केरकेट्टा जी विधायक पालीतानाखार एवं अध्यक्ष नगर निगम कोरबा तथा श्री सतीश पांडे जी जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. जायसवाल को सत्र 2019- 20 के लिए कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत (100% ) परीक्षा परिणाम देने के लिए दिनांक 27-2 2021 को रविशंकर नगर के मलिक मंगलम भवन में स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जो कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड सहित कोरबा जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि दूरस्थ वनांचल ग्राम मे शिक्षक एवं प्राचार्य अपने कार्य लगन से कर रहे हैं तथा शिक्षा का अलख जगा रहे हैं प्राचार्य श्री जायसवाल जी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं का लगातार 2 वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैगा के व्याख्याता श्री संजय कुमार सूर्यवंशी( हिंदी) श्री सत्यम राठौर (अंग्रेजी )श्री लखेश्वर प्रसाद राजवाड़े (संस्कृत) श्रीमती शीतल मिश्रा( गणित एवं भौतिक )श्रीमती मीनाक्षी सिंह (विज्ञान; जीव विज्ञान )श्रीमती कविता भास्कर (सामाजिक विज्ञान )श्रीमती सरस्वती महंत (रसायन शास्त्र )श्री रवि कुमार जायसवाल (इतिहास )श्री कमल प्रसाद पटेल (कॉमर्स) को 100% परीक्षा परिणाम देने के लिए सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।