Share this News
कोरबा/बांकीमोंगरा 2 मार्च ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने 1 मार्च को छतीसगढ़ विधानसभा में अपनी सरकार का तीसरा आम बजट पेश किया. बजट में उन्होंने कोरबा जिले को भी कई सौगातें दी मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के बजट में आने वाले वित्तीय वर्ष में कोरबा के बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है.
बांकीमोंगरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री ने इस बजट में पुरी कर दी है. अब बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कटघोरा या कोरबा तक दौड़ना नहीं पड़ेगा. इधर नये महाविद्यालय बनने की खबर सुनते ही बांकीमोंगरा में खुशी का महौल के साथ लोगों की चेहरे पे हर जगह मुस्कान नजर आ रही है. लोग अपने अपने तरिके से जैसे कोई वाट्सअप , फेसबुक , शोशल मिडिया पर खुब शेयर कर रहे और एक दुसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं .
बता दे की बांकीमोंगरा क्षेत्र में लगभग 8-10 हाईस्कूल है जिसमें बच्चे अपनी पढाई पूर्ण करने के बाद महाविद्यालय के लिए इस क्षेत्र के बच्चों को लगभग 25-30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था ,जिसके लिए कटघोरा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बोध राम कंवर व वर्तमान विधायक पुरषोत्तम कंवर के साथ ही बांकीमोंगरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने की मांग कि थी साथ ही मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास पर पार्षद , विधायक , सांसद , सहित कई नेताओं ने भी बांकीमोंगरा में महाविद्यालय सहित कई मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था जहां आज विधायक पुरषोत्तम कंवर के अथक प्रयास से बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांकीमोंगरा में महाविद्यालय खुलने की मांग को पूरा किया.