Share this News


कोरबी चोटिया 3 जुलाई ( KRB24NEWS ) : ग्राम पंचायत पाली के शासकीय राशन दुकान संचालक मुकेशसिंह कोराम ने बताया कि दिनांक 18, 5, 2020 को मेरे द्वारा अप्रैल माह का डीडी राशि बैंक कैसियर के हाथ में 46300 रुपए नगद राशि जमा किया साथ ही छात्रावास का अलग 4310रु डीडी बनाने हेतु जमा किया गया था जिस पर कैसियर द्वारा राशि जमा कर अभी पावती नहीं मिलेगा कहां गया, दिनांक 19, 5, 20 20 को छात्रावास की खाद्यान्न की डीडी 4310 रु का कैसियर ने मुझे दीया, जब मैंने 46300 रु की डीडी की बात कही तो उसने मुझे मैनेजर मैडम के पास जाने को कहा मैंने शाखा प्रबंधक मैडम से 46300रू चेक की बात कहा तो मैडम ने बैंक को राशि प्राप्त नहीं होने की बात कहा, तब मेरे होश उड़ गए, जबकि मेरे द्वारा जमा की गई राशि की पावती कई बार मांगा गया किंतु पावती नहीं दी गई मेरे द्वारा हर माह डीडी का राशि जमा किया जाता था.

उस विश्वास पर आकर मैंने पावती को लेकर ज्यादा जिद नहीं किया, जब मैंने सीसीटीवी फुटेज जांच कराने की बात कही तो उनके द्वारा मेरे बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया जिस दिन मैंने राशि जमा किया था उस दिन ग्राम पंचायत दुल्लापुर के सरपंच पति हरिनाम सिंह एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान तुमान के संचालक बुढानसिंह के समक्ष मेने राशि जमा कीया है जबकि मेरे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी जा चुकी है, लगभग डेढ़ माह इंतजार के बाद शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक मुकेश कोराम ने अनुविभागीय अधिकारी पोड़ीउपरोडा को जिला सहकारी बैंक द्वारा धोखाधड़ी कर राशि गवन करने का लिखित शिकायत किया है,

वर्जन:-
इस संबंध में पोड़ी उपरोड़ा जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक शकुंतला राठौर ने बताया कि हमारे शाखा में ग्राम पंचायत पाली की राशन विक्रेता मुकेश कोराम, के द्वारा किसी प्रकार की डीडी जमा नहीं की गई है! उनके द्वारा सिर्फ ₹4000 की डी डी बनवाई गई थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *