Share this News
कोरबा/कटघोरा: प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख पूर्णचन्द्र पाढ़ी आज जिले के प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने कटघोरा में ठहरकर मीडियाकर्मियों से बातचीत की. श्री पाढ़ी ने बताया कि आज उनका यह अल्प प्रवास संगठन को मजबूती के मद्देनजर था. लंबे वक्त से संगठन विस्तार की मांग हो रही थी जिसके तहत ब्लॉक व जिले स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की जानी थी. इस पूरे विस्तार को हरी झंडी देते हुए कई ब्लॉक नेताओ को जिला संगठन में शामिल किया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसपर राय जानी है. सभी ने अपनी सन्तुष्टि जाहिर की है.
संगठन के भीतर मतभेदों के सवाल पर श्री पाढ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस एक परिवार की तरह है. परिवार के भीतर कई मतभेद भी होते है जिनका निराकरण आपसी चर्चा के माध्यम से कर लिया जाता है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि श्री राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन व मार्गदर्शन में संगठन को मजबूती प्रदान करना हम सभी का दायित्व है जिसका निर्वहन हर कार्यकर्ता व नेता को करना होगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेशाध्यक्ष के अलावा कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देव गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष (ग्रामीण) जीतू महंत, विधानसभा सचिव रामकृष्ण, हरीश यादव, कुणाल दुबे, संस्कार चौबे, व मनीष मनकर मौजूद थे.