Share this News

कोरबा/कटघोरा 24 जनवरी ( KRB24NEWS ) स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में स्थानीय हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित हो रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आज फाइनल खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज समापन मैच में चिरमिरी और कटघोरा की क्रिकेट टीम खिताबी जीत के लिए आमने सामने होंगी. शनिवार को चार सेमीफाइनलिस्ट के बीच रोमांचक मैच खेला गया. पहले मुकाबले में जहां चिरमिरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वही एक अन्य मुकाबले में कटघोरा ए इलेवन ने बांकीमोंगरा के धुरंधरों को करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दर्शकों से भरे स्टेडियम में शनिवार देर रात तक यह मुकाबला जारी रहा. कड़ाके की ठंड के बीच भी दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय मॉर्निंग क्रिकेट टीम की ओर से किया जा रहा है. बीते 6 जनवरी को शुरू हुए इस आयोजन में पांच दर्जन से ज्यादा टीमो ने हिस्सा लिया था. राज्यस्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के अलावा दीगर प्रांतों की टीमो ने भी हिस्सा लिया था हालांकि खिताबी भिड़ंत के लिए प्रदेश की दो टीमें ही अपना स्थान सुनिश्चित कर पाई.

बता दे कि दो दशकों से अधिक पुराने इस आयोजन में इस बार विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद के अलावा विभिन्न तरह के पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. वही फर्स्ट रनर अप टीम को भी पचास हजार रुपये नकद व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. क्रिकेट टूर्नामेंट का बम्पर खिताबी इनाम नकद एक लाख रुपये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरद गोपाल देवांगन के सौजन्य से दिया जाएगा वही दूसरा इनाम नरेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपाइटर की ओर से टीम को हासिल होगा. पूरे स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी बतौर मैन ऑफ द सीरीज ग्यारह हजार रुपये नकद पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन को मिले भारी समर्थन के बीच आज के फाइनल मैच के हाई वोल्टेज रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *