Share this News

कटघोरा 25 जनवरी ( KRB24NEWS ) : विश्व की अ‌ग्रणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट ३२३३सी से संबद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी एवं पुलिस प्रशासन कटघोरा के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर कटघोरा में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वृहद रक्तदान शिविर तथा निशुल्क मधुमेह व रक्तसमूह जांच शिविर का आयोजन बिलासा ब्लड सेंटर कोरबा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के योगदान से आयोजित किया गया।

उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि आज के समय में जिस तरह की लाइफस्टाइल हो गई है उसमें स्थिति यह है कि न सिर्फ अधिक उम्र के लोगों को बल्कि आज के समय में बच्चे और युवा भी डायबिटीज के चपेट में आ रहे हैं।यह एक ऐसा रोग है जिससे अनेक प्रकार के खतरनाक परेशानियों से सामना करना पड़ता है। अगर इसको नजर अंदाज किया गया तो शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है, अतः डायबिटीज की नियमित जांच कम से कम साल में एक बार अवश्य कराना चाहिए साथ ही अक्सर देखा गया है कि दुर्घटना हो या कोई बिमारी मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती ही है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं होना है, इन्हीं परेशानियों को देखते हुए क्लब के द्वारा क्लब गठन के बाद से प्रतिवर्ष किया जाता रहा है उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष निशुल्क डायबिटीज व ब्लडग्रुप जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित की गई । जिसे आयोजित करने में बिलासा ब्लड बैंक कोरबा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा का विशेष योगदान रहा।

शिविर का शुभारंभ नगर निरीक्षक श्री अविनाश सिंह के द्वारा रक्तदान कर किया गया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने जीवन काल में पहली बार रक्तदान किया जा रहा है, जिसके लिए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी को श्रेय देते हुए कहा कि इस पुनीत सेवा कार्य के लिए थाना परिसर में शिविर लगाकर क्लब पुलिस प्रशासन को अपना सहयोगी बनाया इसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को साधुवाद सहित शिविर की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। शिविर में युवा बालक एवं बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पहली बार रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश किया। लायन सदस्यों, पुलिस स्टाफ के अलावा नगरवासियों ने भी इस शिविर में आकर कुल 31 लोगों ने ब्लड डोनेट किया तथा लगभग 180 लोगों ने डायबिटीज,ब्लड ग्रुप , हिमोग्लोबिन एवं बीपी का नि: शुल्क परीक्षण कराया। परीक्षण व ब्लड संग्रहण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा से डाॅ डी.एन.पटेल, लैब टेक्नीशियन मनहरण लाल चंद्राकर तथा बिलासा ब्लड सेंटर कोरबा की पूरी टीम जिसमें प्रमुख रूप से श्री शैलेन्द्र बंजारे,श्री रमेश कुमार केंवट, मिस मंजू धीरही, श्री दिनेश यादव, श्री गजेन्द्र साहू ने मिलकर संयुक्त रूप से संपादित किया। सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई थी, साथ ही सभी रक्तदान करने वालों को फल जूस तथा उनके इस पुनीत कार्य के प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र और विशेष उपहार भी प्रदान किया गया। बिलासा ब्लड सेंटर कोरबा की ओर से लायंस क्लब कटघोरा-छुरी व पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए नगर निरीक्षक श्री अविनाश सिंह एवं क्लब के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नगर निरीक्षक श्री अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, दीपक कश्यप, चंद्रशेखर पांडेय, शिवशंकर परिहार,विजेश कंवर, विनोद खलखो आदि उपस्थित रहे.तथा भारत स्काउट एवं गाइड के ब्लाक प्रमुख प्रीतम लाल रजवाड़े, श्रीमती राजकुमारी देवांगन, कुमारी बसंती पटेल का भी विशेष योगदान रहा तथा प्रेस मीडिया की ओर से अशोक दुबे, नवीन गोयल,निक्की डिक्सेना, शारदा पाल आदि उपस्थित थे। लायंस क्लब कटघोरा-छुरी की ओर से निवृत्तमान अध्यक्ष व रीजन चेयरपर्सन लायन अजय धनोदिया,अध्यक्ष लायन अजय गर्ग, सचिव लायन घनश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन विकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (ब्लड डोनेशन) लायन इकलाख शेख, लायन राकेश पाण्डेय, लायन राजू दास दीवान, लायन दीपक गर्ग, लायन डॉ डोल नारायण पटेल, लायन अर्पित मित्तल, लायन सुधीर पाण्डेय, लायन भारत भूषण साहू, लायन दीपक बंसल, लायन विशाल बंसल, लायन जितेंद्र अग्रवाल
सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *