Share this News

कटघोरा 18 जनवरी ( KRB24NEWS ) : गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय तुलेश्वर सिंह मरकाम जी के आदेशानुसार कोरबा जिले के कटघोरा मेँ दिनांक 23/1/2021दिन शनिवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान कार्यकर्ता बैठक एवं प्रेसवार्ता का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है,इस दौरान साँस्कृतिक भवन नगरपालिका कार्यालय के सामने कटघोरा मेँ गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरबा के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओँ की समीक्षा बैठक दोपहर 1से 3 बजे तक सुनिश्चित किया गया है,तत्पश्चात 3 से 4 बजे तक जिले के समस्त पत्रकार बँधुओँ से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कटघोरा मेँ विगत दिनों कटघोरा वनमँडलाधिकारी के खिलाफ किये गये धरना प्रदर्शन एवं कोरबा जिले के एसईसीएल के समस्त कोयला खदानों के साथ साथ जल जँगल जमीन के विभिन्न मुद्दों को लेकर गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा तय की गई भविष्य की रणनीति के सँबध मेँ प्रेसवार्ता करेंगे,इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरू तुलेश्वर मरकाम जी के साथ राष्ट्रीय महासचिव तिरू.श्याम सिंह मरकाम जी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष तिरू.नँदकिशोर राज जी भी उपस्थित रहेंगे,अतःकोरबा जिले के अँतर्गत समस्त प्रदेश/सँभाग/जिला/ब्लॉक/युवा प्रकोष्ठ/मातृशक्ति प्रकोष्ठ/किसान प्रकोष्ठ एवं अन्य सभी पदाधिकारी कार्याकर्ता गण समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *