Share this News
कटघोरा 13 दिसम्बर ( KRB24NEWS) : भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा के द्वारा आज स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर कटघोरा के प्रांगण में मंडल प्रशिक्षण का प्रथम दिवस का सभी छठा सत्र सम्पन हुआ जिसमें सभी कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली गई थी जिसमे सभी उपस्थित सदस्यों का पंजीयन किया गया ,, प्रथम सत्र में पंजीयन के साथ ही स्वल्पाहार हुआ तत्पश्चात वर्ग गीत भी लिया गया उद्घाटन सत्र में सभी अतिथियों का मंच पर आमंत्रण हुआ उसके बाद दीप प्रज्वलित व वंदे मातरम गीत भी लिया गया.
साथ ही मंचस्थ अतिथियों का सवागत व उद्बोधन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया पूरे कार्यक्रम को 6 सत्रों में अलग अलग बांटा गया था सत्र के अनुसार मंचस्थ अतिथियों का सारगर्भित उद्बोधन हुआ ,,जिसमे चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें कटघोरा मंडल से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओ को भी मंचस्थ अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओ को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही गांव गांव में इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करने पर जोर दिया गया सर्वप्रथम व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में डॉ जे पी चंद्रा जी ने प्रकाश डाला जो कि मुख्य वक्ता की भूमिका में थे उन्ही के साथ राजकुमार अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष ,जिला महामंत्री संतोष देवांगन जी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना शर्मा जिलामंत्री संजय शर्मा ,,जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप पांडेय मंडल अध्यक्ष धन्नु प्रसाद दुबे उपस्थित थे क्रमवार आज सभी 6 सत्र में मंचस्थ अतिथियों ने बारी बारी अपने विचार रखे साथ ही कार्यकर्ता को भी चार्ज किया गया । तृतीय सत्र में कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका के विषय मे प्रकाश डाला गया तत्पश्चात चौथे सत्र में आज के भारत वैचारिक मुख्यधारा में भी प्रकाश डाला गया साथ ही पांचवे सत्र में 15 वर्ष की प्रदेश सरकार की उपलब्धि ,,कांग्रेस की विफलता और भाजपा की भूमिका के विषय मे मंचस्थ अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए ।और अंत मे भाजपा का इतिहास और अब तक का विकास के ऊपर भी प्रकाश डाला गया ।सभी सत्रों में सभी विषयों में चर्चा कर उनका समाधान भी करने पे जोर दिया गया ।इन्ही सत्रों के बीच बीच मे उपस्थित नारी शक्ति के द्वारा वर्ग गीत भी लिया गया ।
सभी सत्रों में जिसमे प्रथम सत्र में जे पी चंद्रा जी मुख्य वक्ता और अध्यक्षता प्रदीप पांडेय के द्वारा किया गया द्वितीय सत्र में अभिषेक तिवारी मुख्य वक्ता व संजय शर्मा अध्यक्षता किये तृतीय सत्र में किशोर बुटोलिया मुख्य वक्ता के रूप में व मीना शर्मा ने अध्यक्षता की ,,चतुर्थ सत्र में ननकीराम कंवर मुख्य वक्ता के रूप में व रामकृष्ण दुबे ने अध्यक्षता की व अंतिम सत्र में लक्ष्मी कांत जोशी मुख्य वक्ता के रूप में व धंनु दुबे ने अध्यक्षता की ।साथ कार्यक्रम के समापन पे पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग ने भी अपने विचार रखे तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी गई ।कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन मंडल के महामंत्री द्वे राजेन्द्र टंडन और अभिषेक गर्ग ने की ।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा से जुड़े सभी मोर्चा प्रकोष्ठ से जुड़े सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे उक्ताशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ने दी ।