Share this News

कोरबा/पाली 13 ( KRB24NEWS ) : सूबे के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री व कोरबा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल आज पाली के एकदिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की. राजस्व मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष व स्थानीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी मौजूद थे लिहाजा संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान जयसिंह अग्रवाल मीडिया से भी मुखातिब हुए और कई अहम सवालों का जवाब भी दिया.

मंत्री अग्रवाल ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के उस बयान पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार और अफसरों को भ्रष्ट बताया था. राजस्व मंत्री ने कहा कि ननकीराम को अगर उनकी सरकार भ्रष्ट लगती है तो वे बताये भाजपा की सरकार क्या थी? ननकीराम की माने तो उनकी नजर में पूरा हिंदुस्तान भ्रष्ट है और एक वही ईमानदार नेता है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने समूचे सरकार को भ्रष्ट बताते हुए उनपर जनता से वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया था. इसी से जुड़े सवालों पर राजस्व मंत्री अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

राजस्व मंत्री ने कटघोरा-बिलासपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से जुड़े जमीन के गड़बड़ी मामले पर भी जांच की बात कही है. उन्होंने बताया कि आज उनके पास कई शिकायती आवेदन आये है जिनमे भू अर्जन और अधिग्रहण की प्रक्रिया पर अनियमितता की जानकारी मिली है. उन्होंने कटघोरा एसडीएम व मातहत राजस्व अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए है. जांच के बाद जो कोई भी इस प्रकरण में दोषी पाया जायेगा उनपर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *