Share this News

कोरबा/कटघोरा : 13 सितम्बर नेशनल लोक अदालत के अवसर पर कट‌घोरा ब्लड सेंटर के तत्वाधान में अधिवक्ता संघ कटघोरा के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया गया।

जिस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती मधु तिवारी ADJ प्रथम कटघोरा, श्री शीलू सिंह ADJ द्वितीय कटघोरा,श्री हेमंत रात्रें ADJ तृतीय कटघोरा श्री लोकेश पाटले , श्री सिद्धार्थ सोनी, कु रंजू वैष्णव न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश पाल अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कटघोरा तथा श्री संजय जायसवाल अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता अन्य अधिवक्तागणअन्य उपस्थित रहें।