Share this News
रायपुर : बुधवार दोपहर गरज चमक के साथ हुए मध्यम बारिश से एक ह्रदय विदारक घटना हो गई।शहर में बिजली गिरने से सेंट जेवियर स्कूल के छात्र की मौत हो गई। दोपहर बारिश के साथ खेल मैदान में बिजली गिरी। इस दौरान मैदान में बच्चे खेल और कुछ टहल रहे थे।इसी दौरान एक बच्चा गाज की चपेट में आ गया।
घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने से पहले ही सांसे थम गई । बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 994MM बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 472 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 49% कम है।
अन्य जिलों जैसे बस्तर, बेमेतरा, जगदलपुर में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। वहीं, बलरामपुर जिले में 1344.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 54 अधिक है। आंकड़े 1 जून से 9 सितंबर 2025 तक के हैं।
