Share this News
रायपुर (KRB 24 News) : सुकमा के तालमेटला में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 9 जवान घायल हो गए हैं। घायलों में 3 जवानों की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं IED ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं।
आज माना के चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में शहीद असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को अंतिम सलामी दी जाएगी। राज्यपाल, सीएम, डीजीपी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी अंतिम सलामी में शामिल होंगे । सलामी के बाद करीब 10:35 बजे मुंबई की रेगुलर फ्लाइट से पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा ।
बता दें कि तालमेटला में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में कोबरा 206 बटालियन के कुल 10 जवान घायल हुए थे, सभी घायल जवानों को रात में ही एयरलिफ़्ट कर रायपुर लाया है। असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव को बेहद गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है।
सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में घायल सभी जवान रायपुर पहुंच गए हैं। बता दें कि नक्सलियों ने ब्लास्ट के साथ ही एम्बुस भी लगाया था। नक्सलियों की इस कायराना हरकत के खिलाफ कोबरा 206 बटालियन के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली एम्बुस छोड़कर भाग गए हैं।