Share this News
कोरबा / कटघोरा 28 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : : कटघोरा उपजेल में कोरोना वायरस संक्रमण ने बड़े रूप में दस्तक दी है कटघोरा उपजेल में आज 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को जेल में ही कोरेंटाइन किया गया है।
जिले के कटघोरा उपजेल में प्रातः सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया जिसमें जेल के लगभग 90% कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था जिसमें लगभग 90% कैदी संक्रमित पाए गए जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है। संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है।