Share this News
जांजगीर-चांपा (KRB24 News) : धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आयोजित मानस महोत्सव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे समेत कई मंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे।
मानस महोत्सव में 1 हजार से अधिक मानस मंडली और बड़ी संख्या में मानस मर्मज्ञ शामिल हो रहे हैं। शिवरीनारायण के मंदिर परिसर में पिछले 7 साल से मानस कथा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज दोपहर तकरीबन 1 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड हेलीपैड पर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट से लेकर 2 बजकर 50 मिनट तक CM मंदिर में दर्शन करेंगे। जिसके बाद वो मठ पहुंचेंगे।
दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच CM भूपेश शिवरीनारायण के महंत लाल दास माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित मानस महोत्सव में शामिल होंगे। 4 बजकर 10 मिनट पर CM भूपेश मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां वो राम वन गमन पथ पर्यटन परियोजना का अवलोकन करेंगे। शाम साढ़े 4 बजे CM रायपुर वापस लौटेंगे।