Share this News

कोरबा /पाली : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर साला परिसर में प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा, सभी शिक्षक साथियों, छात्र-छात्राओं की अगुवाई में महा स्वच्छता अभियान चलाया गया ,इस अवसर पर संस्था प्रमुख ने कहा कि जिस प्रकार त्योहार के दौरान हम अपने घरों ,आसपास की साफ सफाई स्वयं करते हैं, ठीक वैसे ही विद्यालय भी अपना घर है और आजादी के इस महापर्व को हर्षोलाश, और धूमधाम से मनाने के लिए हमें अपने घर की तरह विद्यालय का भी साफ सफाई करना चाहिए, जिससे प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं ने शिक्षक साथियों के मार्गदर्शन पर शाला प्रांगण में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साला परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, तो चंद्रा ने स्वच्छ परिसर स्वस्थ परिसर क्लीन परिसर ग्रीन परिसर को चरितार्थ करने में छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान को बेहद कारगर और उपयोगी बताया ,क्योंकि स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ ही साथ उन्हें शारीरिक ,मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक उत्तरदायित्वों का बोध कराने के लिए इन सभी कामों को सिखाना छात्र के लिए हितार्थ बताया,इस अवसर पर व्याख्याता पी के पाल, राजू लाल चक्रधारी, एस एल कुर्रे, महावीर प्रसाद चंद्रा, पी के वैष्णव ,यू एस श्रीवास ,वीर सिंह कंवर, राजकुमार गिरी ,उमेश मैत्री , डी आर भोसले, गुड्डी खूंटे, स्मिता सिंह, मधु जगत का की उपस्थिति रहा, आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक अखिन, मनराज, उमाशंकर, प्रशांत, गौरव, मिथिलेश, योगेंद्र ,रितेश, विश्वजीत ,बलवान, पृथ्वीराज, राहुल ,अर्जुन, अशोक, सूरज ,सुदीप दास, विशारद, आलोक, समीर ,अमन ,प्रज्ञांस, मनीष, आरती, अंजलि ,आंचल, श्रेया ,श्वेता, कविता, चांदनी, साक्षी ,दिव्या, शारदा, राजेश्वरी ,संगीता, दीपक , आदि का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया