Share this News
कोरबा : कोरबा में एक दिल दहला देने वाली घटना में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस ने आरोपी पति महेन्दर मझवार को गिरफ्तार किया है।
मृतिका लगनी बाई मझवार की संदिग्ध मृत्यु की सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 91/2025 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध कर मर्ग जांच प्रारंभ की गई थी। मर्ग जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका की मृत्यु पारिवारिक विवाद के चलते उसके पति महेन्दर मझवार द्वारा दोनों हाथ से मृतिका के मुंह एवं नाक दबाने के कारण हुई है।
प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/2025 धारा 103(1) BNS एवं 187 BNSS पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी के मेमोरेण्डम कथन एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
