Share this News

रजकम्मा (पाली)- अंधकार के आलोकित पुत्र विष्णु के आठवे अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव स्वामी आत्मानंद स्कूल मदनपुर रजकम्मा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रभारी प्राचार्य पुष्पक प्रसाद साहू,वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने योग-योगेश्वर कृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुवात की।

कुमुदिनी राम,कमलेश्वर साहू,कल्पना कुजूर एवं सितारा अग्रवाल ने श्रीकृष्ण की आरती का गायन किया।पुष्पक साहू ने प्रभु कृष्ण को धेनु एवं प्रकृति प्रेम का उपासक कहा।विनोद जायसवाल ने पवित्रता के प्रतीक कृष्ण की बाल लीलाओं को बताया।कारागृह में जन्मे धर्म के रक्षक सदा सत्य के साथ देने वाले योगपुरुष से द्वारिकाधीश बनने तक सफर से सदन को अवगत कराया।कुमुदिनी राम ने कालिया नाग मर्दन को पर्यावरण से जोड़ते हुए यमुना नदी के प्रदूषण से मुक्ति का मार्ग बताया।कमलेश्वरी साहू ने महाभारत में गीता के संदेशों को आत्मसात करने को कहा।

कल्पना कुजुर ने कृष्ण राधा के प्रेम को अविस्मरणीय बताया।सितारा अग्रवाल ने आतातायी कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाला प्रदर्शक बताया।अगले चरण में राधा-कृष्ण की झांकी प्रदर्शन,मटकी सजाओ, बांसुरी बनाओ,मटकी फोड़ एवं दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए किया गया।राधा-कृष्ण झांकी में अंकित-उत्तरा की जोड़ी प्रथम,पद्मा-शालिनी द्वितीय,सोनाक्षी-मधु तृतीय,मटकी सजाओ प्रतियोगिता में मीरा प्रथम,सृष्टि द्वितीय और पायल,अर्पिता तृतीय,बांसुरी सजाओ में देवनारायण प्रथम,मनीष द्वितीय,अभिलाषा तृतीय मटका फोड़ का सफल छात्र सागर ध्रुव एवं दही -हांडी में कक्षा नवमी के सूरज,किशन,ललित,देवनारायण,उदय की टीम ने बाजी मारी।सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य एवं स्टाफ ने पुरस्कार वितरित किया।