Share this News
कोरबा: अचानक ट्रेलर के नीचे कूदकर महिला ने की आत्महत्या, आत्महत्या का कारण अज्ञात, पूरी घटनाक्रम CCTV कैमरे में क़ैद, ग्राम बनखेता निवासी बताई जा रही महिला, मामले कि जांच में जुटी पुलिस, पाली थाना क्षेत्र के बांधाखार की घटना…महिला कौन हैं और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुट गई हैं,, वही इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई हैं
