Share this News
कोरबा : जिले के हरदीबाजार विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में है। भवन की छत और दीवारों से पानी रिस रहा है। इससे वार्ड में रखे बिस्तर और फर्श गीले हो रहे हैं। सीलिंग और पंखों में पानी के रिसाव से करंट आने का खतरा भी बना हुआ है। इससे मरीजों को भर्ती करने और उनका इलाज करने में गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं।
स्वास्थ्य केंद्र से मात्र 90 मीटर की दूरी पर दीपका कोयला खदान स्थित है। खदान में होने वाली भारी ब्लास्टिंग के कारण गर्मियों में छत का प्लास्टर गिरने की घटना हो चुकी है। उस समय भर्ती मरीज और कर्मचारी बाल-बाल बचे थे। अब बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण प्रसूति वार्ड में माताओं और नवजात शिशुओं को भर्ती करना जोखिम भरा हो गया है। डॉक्टर और कर्मचारी भी इस स्थिति से चिंतित हैं कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक बीमार पड़ने या प्रसव के लिए लोग अस्पताल आते हैं। लेकिन उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि कभी भी छज्जा गिर सकता है। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
सहायक चिकित्सक डॉ. युधेश सांडे ने बताया कि मरीज भर्ती वार्ड में छत और दीवारों से पानी टपक रहा है। इससे बिस्तर और फर्श गीले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को पहले ही सूचित किया जा चुका है।
