Share this News

जकम्मा (पाली)- पूर्व जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 के युवा कांग्रेसी नेता निलेश यदु की कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने वन मंडलाधिकारी कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र चैतमा में बैठक एवं आवश्यक सुझाव हेतु सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

निलेश यदु ने सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत , सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत , सूरज महंत ,हरीश परसाई जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि मनोज चौहान ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी पाली अध्यक्ष यशवंत लाल सहित कांग्रेस पार्टी के सभी निष्ठावान साथियों एवं क्षेत्र की संघर्षशील जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।जंगल और जमीन से जुड़े मिलनसार निलेश यदु की नियुक्ति से क्षेत्रवासियों की समस्या का शीघ्र निदान होने की उम्मीद है।