Share this News

कोरबा पाली : विधानसभा क्षेत्र कमांक 23 पाली-तानाखार के यशस्वी विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के जनसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित ध्येय में एक और अध्याय जुडता हुआ। क्षेत्र कमांक 23 पाली तानाखार के विकासखंड पाली एवं पोंडी उपरोड़ा के सुदुर वनांचल दशकों तक विद्युत विहिन 79 ग्रामों में जुगा योजना अंतर्गत विधायक मरकाम जी के अनुशंसा से बिजली विस्तार की स्वीकृति मिला है।

जिससे संबंधित 79 ग्रामों में जुगा योजना से विद्युत विस्तार होने से यंहा रहने वाले लोगों की जीवनशैली बेहतर होगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा साथ ही आर्थिक विकास के नये अवसर व रात में सुरक्षा और सुविधा होगी। विधायक मरकाम जी का कहना है कि मेरे प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र क० 23 पाली-तानाखार के सभी ग्रामों में मूल-भूत सेवाओं का विस्तार निरंतर जारी है। विधायक मरकाम जी अपने क्षेत्र के बचे हुए विद्युत विहिन ग्रामों में भी बहुत जल्द ही शासन के योजना अनुरूप विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण करने हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित है। क्षेत्र का कोई भी ग्राम, पारा, मोहल्ला आने वाले दिनों में विद्युत विहिन नही रहेगा।


विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मिले बिजली की सौगात से सभी लाभांवित 79 ग्रामों के ग्रामीणजनों द्वारा जनसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित जनप्रिय यशस्वी विधायक को अंधेरे ग्रामों में उजाला लाने हेतु आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया गया।